सोनोवाल समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की वर्चुअल मीटिंग
सोनोवाल समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की वर्चुअल मीटिंग 
देश

सोनोवाल समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की वर्चुअल मीटिंग

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को असम समेत देश के 06 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक कर बाढ़ की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री को बाढ़ एवं भूस्खलन से संबंधित अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि असम के 30 जिले इस वर्ष बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण भू-स्खलन की घटना भी व्यापक पैमाने पर हुई है। इन घटनाओं में अब तक 158 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत एवं खड़ी फसल की बर्बादी हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ के कारण सड़क, पुल, कलवर्ट, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र आदि व्यापक पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए सार्वजनिक संपत्तियों के पुनर्निर्माण में केंद्र सरकार से सहायता की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री को शुरू से ही टेलीफोन के जरिए बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेते रहने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री से कहा कि बाढ़ के कारण प्रत्येक मरने वालों के परिजनों को 02 लाख की अनुग्रह राशि दिए जाने की प्रधानमंत्री की घोषणा से बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र सरकार ने भूमि खनन से निपटने के लिए जो 386 करोड़ रुपए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड के जरिए दिए हैं उससे काफी राहत मिल सकेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे बाढ़ की विषम परिस्थिति में वे स्वयं लोगों के बीच पहुंचने की इच्छा रखते हैं लेकिन मौजूदा परिस्थिति की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से बाढ़ से निपटने में हरसंभव केंद्रीय सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में असम के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा केरल के मुख्यमंत्री, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ ही बड़ी संख्या में एनडीआरएफ समेत कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। वही मुख्यमंत्री सोनोवाल के साथ इस बैठक के दौरान राज्य के जल संसाधन मंत्री केशव महंत, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हृषिकेश गोस्वामी, मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार शांतनु भराली, राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव संजय लोहिया, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जिष्णु बरुवा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in