सूरत : उकाई बांध से पानी छोड़ने से हरिपुरा उपमार्ग जलमग्न, 14 गांवों का कडोद से संपर्क कटा
सूरत : उकाई बांध से पानी छोड़ने से हरिपुरा उपमार्ग जलमग्न, 14 गांवों का कडोद से संपर्क कटा 
देश

सूरत : उकाई बांध से पानी छोड़ने से हरिपुरा उपमार्ग जलमग्न, 14 गांवों का कडोद से संपर्क कटा

Raftaar Desk - P2

सूरत/अहमदाबाद, 21 सितम्बर (हि.स.)। सूरत जिले में मूसलाधार बारिश और उपरवास में भी भारी वर्षा होने से उकाई डैम लबालब भर गया। डैम के जलस्तर को देखते हुए एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे तापी नदी का जल स्तर बढ़ने से बड़ोली तहसील के हरिपुरा गांव में पानी घुस गया। इससे मांडवी और बारडोली तहसील के बीच यातायात बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों को पानी भरने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह 15वीं बार है, जब इस बारिश के मौसम में मार्ग डूब गया है। सूरत और उपरवास में लगातार बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। बारिश से जिले की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। तापी नदी, जो तहसील में कडोद गांव के सीम से होकर बहती है, में भी लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है। उपरवास में भारी बारिश के कारण उकाई बांध से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे तापी नदी का जलस्तर बढ़ गया और बारडोली तहसील में हरिपुरा उपमार्ग एक बार फिर जलमग्न हो गया है। मार्ग के बंद होने से कोसाड़ी, ऊना, खंजरौली, उमरसाड़ी, गवाची, गोडावडी, बारदोली से जुड़े मांडवी तहसील के खारोली और 14 गांव कडोद से अलग हो गए हैं। प्रशासन उकाई बांध और तापी नदी के जलस्तर पर बराबर नजर रखे हुये है। हिन्दुस्तान समाचार/हर्ष शाह-hindusthansamachar.in