संसदीय समिति की सूचनाएं लीक होना सदन के विशेषाधिकार का हनन : वेंकैया
संसदीय समिति की सूचनाएं लीक होना सदन के विशेषाधिकार का हनन : वेंकैया 
देश

संसदीय समिति की सूचनाएं लीक होना सदन के विशेषाधिकार का हनन : वेंकैया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने संसदीय स्थायी समितियों की रिपोर्ट संसद के पटल पर पेश किए जाने से पहले ही मीडिया में लीक होने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस संबंध में उच्च सदन के तहत आठ स्थायी समितियों के अध्यक्षों को लिखे पत्र में कहा है कि इस प्रकार की गतिविधि में शामिल सदस्यों के खिलाफ सदन के विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जा सकता है। वेंकैया ने कहा कि वह ये सुनिश्चित करें कि सांसद संसद के विवरणों को तब तक लीक न करें जब तक कि रिपोर्ट संसद के समक्ष न रखी जाए। उन्होंने याद दिलाया कि समितियों की कार्यवाही गोपनीय होती है और संसद के समक्ष रिपोर्ट पेश करने से पहले किसी सांसद या किसी व्यक्ति के लिए इसे मीडिया को बताना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई सदन के विशेषाधिकार का हनन है। संसदीय समितियों को संसद की ओर से कामकाज की प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है। संसदीय समितियों में उठने वाले विषय गोपनीय होते हैं, जिन्हें संसद में पेश करने से पहले लीक नहीं किया जा सकता है। हालांकि, कई बार यह देखा गया है कि मीडिया अपनी रिपोर्ट में विषयवस्तु से संबंधित समितियों की कार्यवाही या उनके विचार और विचाराधीन विधेयकों का उल्लेख करती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in