शाह ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण पर डीआरडीओ को दी बधाई
शाह ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण पर डीआरडीओ को दी बधाई 
देश

शाह ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण पर डीआरडीओ को दी बधाई

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सफल उड़ान परीक्षण के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को बधाई दी। शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘स्वदेशी रूप से विकसित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को भारत पर बहुत गर्व है।’ उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बालासोर में बुधवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया । यह मिसाइल 400 किलोमीटर तक वार करने में सक्षम है। डीआरडीओ ने यह परीक्षण अपने पीजे-10 प्रोजेक्ट की तहत किया है। इस टेस्ट के लिए मिसाइल को देसी बूस्टर से लक्ष्य पर दागा गया। यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का दूसरा सफल परीक्षण है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in