विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा का कांग्रेस से निलंबन समाप्‍त
विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा का कांग्रेस से निलंबन समाप्‍त 
देश

विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा का कांग्रेस से निलंबन समाप्‍त

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने बडा निर्णय करते हुए पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा का निलंबन खत्म कर दिया है। पार्टी प्रदेश प्रभारी अनिवाश पांडे ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये इसकी घोषणा की। अब दोनों एमएलए आज होने वाली विधायक दल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि विधायकों की कथित खरीद फरोख्त को लेकर ऑडियो टेप वायरल होने के बाद विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी से सांठगांठ कर गहलोत सरकार गिराने का आरोप लगा था। इसके बाद पार्टी पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला ने ऑडियो टेप में कथित बातचीत के आधार पर विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा को पार्टी से निलम्बित कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर/बच्चन-hindusthansamachar.in