विदेश मंत्री ने अपने ब्राजीलियन समकक्ष के साथ की बैठक, आतंकवाद का मिलकर मुकाबला करने पर जोर
विदेश मंत्री ने अपने ब्राजीलियन समकक्ष के साथ की बैठक, आतंकवाद का मिलकर मुकाबला करने पर जोर 
देश

विदेश मंत्री ने अपने ब्राजीलियन समकक्ष के साथ की बैठक, आतंकवाद का मिलकर मुकाबला करने पर जोर

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 11 नवम्बर (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो अराउजो के साथ बैठक कर बुधवार को आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा की और फ्रांस में हुए आतंकी हमले में मारे गए ब्राजील के नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो अराउजो के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। दोनों नेताओं ने कई विषयों पर विचार साझा किए और वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोनों मंत्रियों ने कोरोना के बाद के विश्व में भारत ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। दोनों ने भारत-ब्राजील के बीच आर्थिक सुधार प्रयासों, स्वास्थ्य क्षेत्र, सप्लाई चेन को लचीला बनाने, साइबर सुरक्षा और बहुपक्षीय व्यवस्था में बदलाव के महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद के सभी रूपों का मिलकर मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। विज्ञप्ति के अनुसार दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की आगामी सदस्यता, जी 4 देशों की भूमिका और यूएनएससी में भारत की प्राथमिकताओं पर विशेष रूप से चर्चा की। दोनों नेताओं ने ब्रिक्स और आईबीएसए जैसे मंच पर करीबी समन्वय पर भी सहमति जताई। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in