वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित कमेटी ने की दिल्ली-एनसीआर के हालत की समीक्षा
वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित कमेटी ने की दिल्ली-एनसीआर के हालत की समीक्षा 
देश

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित कमेटी ने की दिल्ली-एनसीआर के हालत की समीक्षा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 09 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली की हवा में घुलते जहर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित आयोग ने सोमवार को आपत बैठक बुलाई और दिल्ली और एनसीआर के हालत की समीक्षा की। आयोग ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर को तुरंत कम करने की अनुशंसा से दस उपाय सुझाए। इन उपायों में निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करना, गैरजरूरी यात्राएं को रोकना, घर से काम करने को प्रोत्साहन देना, कंस्ट्रक्शन साइट्स पर धूल उड़ाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करना, कूड़ा जलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई, वायुप्रदूषण को रोकने के लिए पानी के छिड़काव को बढ़ावा देना, पराली जलाने वाले लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करना शामिल है। आयोग ने कहा कि प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सभी एजेंसियों को मुस्तैदी से कदम उठाने चाहिए। इसमें लोगों का सहयोग भी मिलना चाहिए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पराली के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। सुबह और शाम प्रदूषण का स्तर इस कदर है कि शहर में स्मॉग के हालात हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह के हालात रहने का अनुमान जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in