लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में डाला वोट
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में डाला वोट 
देश

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में डाला वोट

Raftaar Desk - P2

-कहा-आज फिर लोकतंत्र ने दिया अपनी तकदीर बदलने का मौका -जहां भी लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही, वहां भाजपा के प्रत्याशियों को पूरा आशीर्वाद दें - ट्वीट कर नीतीश कुमार पर किया हमला, कहा-15 साल में बिहार बदनाम से बदहाल हो गया पटना, 03 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर कोविड गाइडलाइन पर अमल करते हुए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने खगड़िया में अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पिछले 15 साल में बिहार बदनाम से बदहाल हो गया। पलायन, रोजगार और बाढ़ में भी कोई सुधार नहीं हुआ। शिक्षक और बच्चे दोनों अपना जीवन उदासी में जी रहे हैं। प्रवासी लोग दूसरे राज्य में जाकर खुद को बिहारी बताने में शर्माते हैं। ऐसे में आज फिर लोकतंत्र ने अपनी तकदीर बदलने का मौका दिया है"। एक अन्य ट्वीट में चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है। कहा, "नीतीश कुमार के सभी लोग बीजेपी प्रत्याशियों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। ऐसे में सभी मतदाताओं से अपील है कि जहां भी लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही है, वहां भाजपा के प्रत्याशियों को पूरा आशीर्वाद दें। आगे उन्होंने कहा कि जदयू अभी से हार का बहाना बना रहा है। किसी भी कीमत पर बिहार को बचाना है"। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/रामानुज-hindusthansamachar.in