राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन और उनकी साथी कमला हैरिस ने दी नवरात्रों की बधाई
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन और उनकी साथी कमला हैरिस ने दी नवरात्रों की बधाई 
देश

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन और उनकी साथी कमला हैरिस ने दी नवरात्रों की बधाई

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन और उनकी भारतीय मूल की सहयोगी कमला हैरिस ने शनिवार को शुरू हुए नवरात्रों की शुभकामनायें दी है। जो बाइडन ने ट्वीट कर कहा कि हिंदू त्योहार नवरात्रि की शुरूआत पर वह और उनकी पत्नी जिल अमेरिका और दुनियाभर में इसे मनाने वाले सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देतें हैं। अच्छाई एक बार फिर बुराई पर विजय पाए और नई शुरुआत और सभी के लिए अवसर लेकर आए। वहीं भारतीय मूल की बाइडन की सहयोगी और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि वह अपने पति के साथ हिंदू अमेरिकी मित्रों और परिवार और सभी लोगों को नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं देती हैं। यह अवकाश हम सभी के लिए एक प्रेरणा के रूप में सामुदायिक भावना का विकास करते हुए एक अधिक समावेशी और न्यायपूर्ण अमेरिका के निर्माण की ओर ले जाए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कुल 40 लाख से अधिक भारतीय मूल के नागरिक है। अमेरिकी चुनाव ज्यादातर उन राज्यों पर केन्द्रित होते हैं जहां स्पष्ट बहुमत किसी एक उम्मीदवार को मिलता नहीं दिखाई दे रहा हो। ऐसे ही कुछ अमेरिकी राज्यों में भारतीयों की संख्या निर्णायक साबित हो सकती है। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडन लगातार भारतीय मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in