राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने देशवासियों से की जन्माष्टमी को घर पर ही मनाने की अपील
राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने देशवासियों से की जन्माष्टमी को घर पर ही मनाने की अपील 
देश

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने देशवासियों से की जन्माष्टमी को घर पर ही मनाने की अपील

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना के मद्देनजर जन्माष्टमी को परंपरागत आस्था के साथ घर पर ही मनाने की अपील की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं। ‘निष्काम कर्म’ के अपने संदेश में योगेश्वर श्री कृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है। यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देश वासियों को हार्दिक बधाई! यह दिन आपके और आपके स्वजनों के जीवन में खुशहाली, उल्लास, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। उन्होंने कहा इस वर्ष जन्माष्टमी उत्सव को परंपरागत आस्था के साथ घर पर ही रह कर सावधानी से मनाएं। सावधान रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in