राज्यपाल कोश्यारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, फिर भी कार्यक्रम रद्द
राज्यपाल कोश्यारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, फिर भी कार्यक्रम रद्द 
देश

राज्यपाल कोश्यारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, फिर भी कार्यक्रम रद्द

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 12 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई है। लेकिन राजभवन में राज्यपाल के सभी कार्यक्रम आगामी कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिए गए हैं। राज्यपाल भगतसिंह ने कहा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, इसलिए एकांतवास में रहने का सवाल ही नहीं है। ऐहतियात के तौर पर राजभवन के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। राजभवन पर 16 कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद मुंबई नगर निगम की ओर से पूरे परिसर को सैनिटाईज किया गया है। महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि राजभवन में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई थी। इसी वजह से कर्मचारी दूरदराज इलाकों से यहां आते हैं। लेकिन मुंबई नगर निगम की ओर से हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in