राजस्थान में कोरोना से तीन और मौत, 13 जिलों में बढ़े 235 नए संक्रमित
राजस्थान में कोरोना से तीन और मौत, 13 जिलों में बढ़े 235 नए संक्रमित  
देश

राजस्थान में कोरोना से तीन और मौत, 13 जिलों में बढ़े 235 नए संक्रमित

Raftaar Desk - P2

रोहित जयपुर, 15 जुलाई (हि. स.)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 3 और मरीजों की मौत हो गई। अजमेर, भरतपुर व उदयपुर में 1-1 संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 527 तक पहुंच गया। प्रदेश में बुधवार सवेरे तक 13 जिलों में 235 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या अब 25 हजार 806 हो गई। बुधवार सवेरे तक अलवर में 92, जयपुर में 69, कोटा में 20, नागौर में 18, झुंझुनूं में 12, राजसमंद में 11, टोंक में 4, भरतपुर में 3, डूंगरपुर में 2 तथा उदयपुर, झालावाड़, करौली व बीकानेर में 1-1 नया मरीज बढ़ा। प्रदेश में अब तक 19 हजार 199 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 18 हजार 717 लोग घरों को लौट चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जयपुर में 4071, जोधपुर में 4052, भरतपुर में 1998, पाली में 1554, अलवर में 1380, बीकानेर में 1062, नागौर में 966, उदयपुर में 912, धौलपुर में 872, कोटा में 877, अजमेर में 790, बाड़मेर में 742, जालोर में 710, सीकर में 709, सिरोही में 678, डूंगरपुर में 496, झुंझुनूं में 471, चूरू में 442, राजसमंद में 403, झालावाड़ में 385, भीलवाड़ा में 300, दौसा में 224, चित्तौडग़ढ़ में 215, टोंक में 218, करौली में 158, प्रतापगढ़ में 151, हनुमानगढ़ में 139, जैसलमेर में 118, बांसवाड़ा में 105 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा श्रीगंगानगर में 86, बारां में 76 एवं बूंदी में 30 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6244 संक्रमित मिल चुके हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 6080 हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in