मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान शुरू करेगा ऑनलाइन योग कक्षाएं
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान शुरू करेगा ऑनलाइन योग कक्षाएं  
देश

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान शुरू करेगा ऑनलाइन योग कक्षाएं

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना के मद्देनजर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) ई-शिक्षा और वर्चुअल अध्ययन के माध्यम से योग की कक्षाएं शुरू करने जा रहा है। इसके लिए संस्थान ने वर्चुअल पाठयक्रमों को भी तैयार कर लिया है। इसके साथ इन कक्षाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, इसके लिए भी तैयारी की गई है। संस्थान ने इसके लिए 4 डिजिटल स्टूडियो स्थापित करने की योजना बनाई है। जहां योग प्रशिक्षण के सत्रों की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ रिकॉर्डिंग भी की जा सके। इसके अलावा पूरे परिसर को नेटवर्क से कवर करने के लिए अतिरिक्त एलएएन (लोकल एरिया नेटवर्क) बिछाने के कार्य को भी मंजूरी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज-hindusthansamachar.in