मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, जन समस्याओं का निस्तारण किया
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, जन समस्याओं का निस्तारण किया 
देश

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, जन समस्याओं का निस्तारण किया

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर आए मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी पारम्परिक दिनचर्या के अंतर्गत गोरखनाथ मंदिर में पुजन अर्चना की और जन समस्याओं का भी निस्तारण किया। गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री की दिनचर्या परम्परागत रही। सुबह सवा पांच बजे वह अपने आवास से निकले और बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंच गए। वहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा की पूजा-अर्चना की। इसी क्रम में उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर पहुंचकर उनका भी आशीर्वाद लिया।गायों को गुण भी खिलाया और मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया। इसके बाद सीएम योगी फरियादियों से मिले और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मिडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया कि इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक लोगों से मिले और उनकी समस्या सुनीं। समस्या सुनने के दौरान उन्होंने फरियादियों को समाधान के लिए आश्वस्त किया, साथ ही इस बाबत अधिकारियों को निर्देश भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/राजेश-hindusthansamachar.in