मुख्यमंत्री की बेटी के जीएचएमसी में मतदान करने पर कांगेस ने जताई आपत्ति
मुख्यमंत्री की बेटी के जीएचएमसी में मतदान करने पर कांगेस ने जताई आपत्ति 
देश

मुख्यमंत्री की बेटी के जीएचएमसी में मतदान करने पर कांगेस ने जताई आपत्ति

Raftaar Desk - P2

हैदराबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस ने निजामाबाद जिले की मतदाता और विधान परिषद के सदस्य कलवकुंथला कविता के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में मतदान करने पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस के प्रवक्ता इंदिरा शोभन ने आज एक बयान में कहा है कि कविता का नाम निजामाबाद जिले के नवीपेट मंडल के पोतागला की मतदाता सूची में दर्ज है, तब वह हैदराबाद में मतदान कैसे कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि कविता का पोतागला में मतदाता सूची में नाम होने के बाद उन्होंने जीएचएमसी के चुनाव में कैसे मतदान किया। उन्होंने कहा कि कविता को पोतागला की मतदाता सूची में अपना नाम हटवाने के बाद यहां शहर में मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर की पुत्री कविता का दो जगह मतदाता सूची में नाम होना गलत है। इंदिरा मोहन ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली मुख्यमंत्री की बेटी को अब विधान परिषद के सदस्य पद पर रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने मांग की कि कविता को विधान परिषद की सदस्यता से बर्खास्त कर देना चाहिए। इस मामले को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग से भी शिकायत करेगी। हिन्दुस्तान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in