मप्र : कृषि कानूनों के विरोध में बड़वानी, महाराष्ट्र, मालवा-निमाड़ के किसान दिल्‍ली रवाना
मप्र : कृषि कानूनों के विरोध में बड़वानी, महाराष्ट्र, मालवा-निमाड़ के किसान दिल्‍ली रवाना 
देश

मप्र : कृषि कानूनों के विरोध में बड़वानी, महाराष्ट्र, मालवा-निमाड़ के किसान दिल्‍ली रवाना

Raftaar Desk - P2

- 26 और 27 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में होंगे शामिल इंदौर, 24 नवम्बर (हि.स.) । केन्द्र सरकार के कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में 26 और 27 नवम्बर को दिल्ली में आहूत प्रदर्शन के लिए बड़वानी, महाराष्ट्र, मालवा-निमाड़ के किसान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के वर्किंग ग्रुप की सदस्य तथा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के नेतृत्व में मंगलवार को इंदौर होकर दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान इनका अंबेडकर प्रतिमा चौराहे पर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि देशभर के 300 से ज्यादा किसान संगठनों के व्यापक समन्वय आल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 26-27 नवम्बर को दिल्ली में किसान आंदोलन होने जा रहा है। मंगलवार सुबह से ही अंबेडकर प्रतिमा चौराहे पर किसान संघर्ष समिति, किसान खेत मजदूर संगठन, किसान सभा बेटा सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता किसान जनों का स्वागत करने के लिए एकत्रित हो गए थे। इस दौरान वे कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवम्बर की प्रस्तावित मजदूर हड़ताल के समर्थन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद मेधा पाटकर के नेतृत्व में नर्मदा बचाओ आंदोलन के तथा बड़वानी के किसानों का पहला जत्था गीता भवन चौराहे पर पहुंचा । इस दौरान वहां पर मौजूद किसानों को आनंद मोहन माथुर, मेधा पाटकर, रामबाबू अग्रवाल सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून लाकर किसानों को पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बना दिया है। पूरी खेती को बर्बाद करने की साजिश के खिलाफ देशभर में किसानों में भारी आक्रोश है और 26 27 नवम्बर को घेरा डालो डेरा डालो के तहत दस लाख से ज्यादा किसान पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभूतपूर्व प्रदर्शन होगा, जिसके चलते सरकार को कृषि और मजदूर विरोधी कानून वापस लेना पड़ेगा । बाद में सभी नेताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा संविधान की रक्षा की शपथ ली। किसान संघर्ष समिति मालवा निमाड़ के संयोजक रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि इंदौर में सभी किसान संगठनों ने मिलकर दिल्ली जाने वालों का जोरदार स्वागत किया। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की कार्यकारी ग्रुप की सदस्य मेधा पाटकर और महाराष्ट्र की प्रतिभा शिंदे ,असलम बागबान, युवराज भटकल, सुखेंद्र मठिया, लतिका राजपूत, रोहित सिंह, और पवन यादव के नेतृत्व में महाराष्ट्र और निमाड़ के जत्थे का नेतृत्व कर रहे हैं। इंदौर में भी होगा प्रदर्शन किसान संघर्ष समिति, किसान खेत मजदूर संगठन, अखिल भारतीय किसान सभा सहित विभिन्न संगठन संयुक्त रूप से कृषि कानूनों के विरोध में 27 नवम्बर को दोपहर 1 बजे गांधी हाल में एकत्रित होंगे तथा संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in