बेंगलुरु : कोरोना संक्रमण से मृत लोगों को गड्ढ़े में फेंकने वाले स्वास्थ्यकर्मी निलंबित
बेंगलुरु : कोरोना संक्रमण से मृत लोगों को गड्ढ़े में फेंकने वाले स्वास्थ्यकर्मी निलंबित 
देश

बेंगलुरु : कोरोना संक्रमण से मृत लोगों को गड्ढ़े में फेंकने वाले स्वास्थ्यकर्मी निलंबित

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 01 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को उन छह स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित कर दिया जिन्होंने बेल्लारी में कोरोना वायरस से मरने वालों को अमानवीय तरीके से एक गड्ढे में डाल दिया था। उन्होंने यहां कहा कि उन सभी को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना को मीडिया द्वारा दिखाने में कुछ भी गलत नहीं है। बेल्लारी जिला प्रशासन घटना पर पहले ही माफी मांग चुका है। उल्लेखनीय है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु के गृह जिले में यह घटना हुई थी जिसमें पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण से मृत 8 लोगों को वाहन से निकालकर एक गड्ढे में फेंक रहे हैं। बेल्लारी जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन/सुनीत-hindusthansamachar.in