प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने विजयवाड़ा की घटना पर दुख जताया
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने विजयवाड़ा की घटना पर दुख जताया 
देश

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने विजयवाड़ा की घटना पर दुख जताया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा गोल्डन पैलेस कोविड-19 सुविधा केंद्र में लगी आग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को फोन करके घटना के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के तुरंत उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के एक अस्पताल में आग लगने की घटना पर गहरा दुख जताया है। साथ ही, राज्य सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें काफी दुख हुआ है और इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की। दरअसल रविवार सुबह कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे स्वर्ण पैलेस में आग लग गई, जिसमें 9 मरीजों की दम घुटने से मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। घटना के समय यहां 40 मरीज और 10 अस्पताल के कर्मचारी थे। करीब 30 लोगों को बचाकर दूसरे कोविड सेंटर में भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवींद्र मिश्र-hindusthansamachar.in