पाकिस्तानी जासूस को धनराशि उपलब्ध कराने का आरोपित गिरफ्तार
पाकिस्तानी जासूस को धनराशि उपलब्ध कराने का आरोपित गिरफ्तार 
देश

पाकिस्तानी जासूस को धनराशि उपलब्ध कराने का आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,08 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोपित मुश्ताक अली को बाडमेर से कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद इन्टेलीजेन्स विभाग ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जासूसी की एवज में रुपये, मिठाई व अन्य सामान लाकर देने के आरोप में उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इन्टेलीजेन्स) उमेश मिश्रा ने बताया कि 38 वर्षीय मीरा खान निवासी-मत्ते का तला पुलिस थाना-चौहटन जिला-बाडमेर को पूछताछ के बाद थाना स्पेशल पुलिस स्टेशन पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत गिरफ्तार किया गया है। मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि दोनोंं के बीच आपसी जान-पहचान गाडी चलाने के दौरान सेडवा बाडमेर में हुई थी। उसके बाद मुश्ताक अली द्वारा मीरा खान को दिल्ली ले जाकर पाकिस्तान जाने का वीजा लगवाया तथा मुश्ताक अली व मीरा खान नवम्बर 2018 में पाकिस्तान चले गये तथा पाकिस्तान में भी कुछ समय साथ-साथ रहे। मुश्ताक अली एक माह रुककर पाकिस्तानी हैण्डलिंग अधिकारियों से मिलकर दिसम्बर 2019 में वापस आ गया। जिसके बाद से सीमाक्षेत्र की सामरिक महत्व की सूचनायें वाटस्एप के जरिये पाकिस्तान भेजने लगा। उक्त सूचनाओं की एवज में फरवरी 2019 में मुश्ताक अली बैंक खाते में तथा नगद भारतीय मुद्रा मीरा खान के जरिये प्राप्त करने लगा। मीरा खान पाकिस्तान में तीन माह रुकने के बाद 09 फरवरी 2019 को भारत आया। इस दौरान मुश्ताक अली द्वारा 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आंतकी हमला तथा 26 फरवरी को बालाकोट स्ट्राइक के आस-पास फरवरी 2019 से अप्रैल 2019 तक जैसलमेर बाडमेर सीमाक्षेत्र की सैन्य गतिविधियों की मूवमेन्ट तथा डिप्लोयेमेन्ट सम्बन्धी सूचनायें पाकिस्तान को भेजी गईं और जासूसी के एवज में धनराशि व अन्य सामान प्राप्त किया। दोनो आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा धनराशि भेजने के अन्य जरियों के बारे में पता किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in