दिल्ली में कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमतें कम करने की मांग उठी
दिल्ली में कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमतें कम करने की मांग उठी  
देश

दिल्ली में कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमतें कम करने की मांग उठी

Raftaar Desk - P2

- अखिल भारतीय नागरिक स्वाभिमान महासंघ ने लिखा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र नई दिल्ली, 13 नवम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार कोरोना को काबू करने के लिए राज्य सरकारों से आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने को कह रही है। राज्यों में इस टेस्ट को कराने की कीमतें अलग-अलग है। दिल्ली में कोरोना के लिए किए जाने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत दिल्ली सरकार द्वारा 2400 रुपये तय है।हरियाणा में यही टेस्ट 900 रुपये में हो रहा है। कोरोना टेस्टिंग की कीमत में अंतर को लेकर अखिल भारतीय नागरिक स्वाभिमान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अजय अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखा है। इसके साथ ट्वीट कर टेस्ट की कीमत की विषमता को खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोविड -19 आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए दिल्ली सरकार ने 2400 रुपये की कीमत तय की है, जबकि हरियाणा में इसकी कीमत 900 रुपया तय है। ऐसे में दिल्ली के लोग गुरुग्राम और फरीदाबाद जाकर टेस्ट करा रहे हैं, क्योंकि एक टेस्ट की कीमत में 1500 रुपये का अंतर है। अजय अग्रवाल ने सीएम अरविन्द केजरीवाल से अपील की है कि वह इस विषमता को समाप्त करते हुए दिल्ली में भी आरटीपीसीआर टेस्टिंग की कीमत 900 रुपये तक करें। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in