डॉ. हर्ष वर्धन ने सीएसआईआर के पोर्टल ‘क्योरड’ का शुभारंभ किया
डॉ. हर्ष वर्धन ने सीएसआईआर के पोर्टल ‘क्योरड’ का शुभारंभ किया  
देश

डॉ. हर्ष वर्धन ने सीएसआईआर के पोर्टल ‘क्योरड’ का शुभारंभ किया

Raftaar Desk - P2

- सीएसआईआर और आयुष मंत्रालय आयुष दवाओं के नैदानिक परीक्षण के लिए आए साथ नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने मंगलवार को सीएसआईआर के एक पोर्टल की शुरुआत की, जिसमें उद्योग और अन्य सरकारी विभागों तथा मंत्रालयों के साथ मिलकर सीएसआईआर द्वारा कई कोरोना नैदानिक परीक्षणों के बारे में व्यापक जानकारी है। क्योरड पोर्टल यानी सीएसआईआर अशर्ड रिपर्पज्ड ड्रग नामक पोर्टल में दवाओं, नैदानिक और परीक्षण के वर्तमान चरण समेत उपकरणों की सूचना उपलब्ध है, इसमें सहभागी संस्थाओं और परीक्षण में उनकी भूमिका तथा अन्य विवरण भी उपलब्ध है। केन्द्रीय मंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रणी रहने, नैदानिक परीक्षण को प्राथमिकता देने नियामक अनुमति के लिए डेटा विकसित करने, दवा की शुरुआत करने में मदद देने और नैदानिक कार्य के लिए सीएसआईआर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने रिपर्पज्ड ड्रग्स के उपयोग के दृष्टिकोण की सराहना की और नई प्रक्रियाओं के माध्यम से कोरोना की दवाओं के संश्लेषण करने और इसे उद्योगों को स्थानांतरित करने की भी प्रशंसा की। डॉ. हर्ष वर्धन ने जोर देकर कहा कि वैज्ञानिक ड्रग्स और वैक्सीन के विकास के कार्य में जुटे हैं, लेकिन इस समय आपसी दूरी, मास्क पहनने और अन्य एहतियातों का पूरी तरह पालन करना होगा, यदि हमें कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतनी है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in