टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश 
देश

टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश

Raftaar Desk - P2

अध्यक्ष ने निर्णय रखा प्रलंबित मुंबई, 08 सितंबर (हि. स.)। सुशांत सिंह राजपूत मामले में मंगलवार को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने निर्णय प्रलंबित रखा है। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की कवरेज के दौरान टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी ने महाराष्ट्र , मुंबई पुलिस व मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है। इससे मुंबई, मुंबई पुलिस ,महाराष्ट्र व खुद मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेंस लगी है। साथ ही इस तरह की रिर्पोटिंग से महाराष्ट्र विधानसभा की प्रथा व परंपरा को भी धक्का लगा है। इसलिए अर्नव गोस्वामी पर अधिकारहनन का प्रस्ताव पेश किया है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने विधानभवन में पत्रकारों को बताया कि आज विधानसभा में अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध अधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है। इस प्रस्ताव पर निर्णय अध्यक्ष मेरिट के आधार पर लेने वाले हैं। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के मुखपत्र में प्रधानमंत्री, राज्यपाल, अन्य मंत्रियों व नेताओं के विरुद्ध इसी तरह अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया जाता है। फडणवीस ने कहा कि कार्रवाई का एक मापदंड होना चाहिए। वर्ना जो भी सरकार के विरुद्ध बोलेगा,उसपर कार्रवाई की जा रही है। यह लोकशाही के लिए घातक है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in