जैश व अजहर के खिलाफ पर्याप्त सबूत, जवाबदेही से मुकर रहा पाक : भारत
जैश व अजहर के खिलाफ पर्याप्त सबूत, जवाबदेही से मुकर रहा पाक : भारत 
देश

जैश व अजहर के खिलाफ पर्याप्त सबूत, जवाबदेही से मुकर रहा पाक : भारत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। भारत ने कहा है कि पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी मसूद अजहर और उसके संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बारे में पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दिए जा चुके हैं लेकिन पड़ोसी देश अपनी जवाबदेही से लगातार मुकर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को पत्रकार-वार्ता में कहा कि 14 फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बारे में डेढ वर्ष तक जांच करने के बाद आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। इस कानूनी प्रक्रिया का उद्देश्य आतंकवाद और ऐसे जघन्य अपराध करने वाले लोगों को कानून के कटघरे में खड़ा करना है। भारत केवल बयान और सूचना जारी करने पर विश्वास नहीं करता। प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ भी पाकिस्तान ने कोई भरोसे लायक कार्रवाई नहीं की। मुबंई हमले में 25 विदेशी नागरिकों सहित 165 निर्दोष लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। प्रवक्ता ने आतंकवादी सरगना दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी के बारे में पड़ोसी देश की आनाकानी की आलोचना की। संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेज़ में दाऊद इब्राहिम का पता कराची में होने के संबंध में पाकिस्तानी सरकार बाद में मुकर गई। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के इस रवैये से जाहिर है कि वह अपनी सरजंमीं पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की धरपकड़ के संबंध में अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की मांग को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं रखता। पड़ोसी देश आतंकवाद के खिलाफ दुनिया में कायम आम राय का विरोध करता है तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करता। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों और आतंकवादी गिरोहों के खिलाफ कोई विश्वसनीय कार्रवाई कभी नहीं की। पड़ोसी देश के विदेश मंत्रालय द्वारा दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी से इनकार करने वाले बयान से उसकी मंशा साफ जाहिर है। पड़ोसी देश के दुष्प्रचार से विश्व समुदाय गुमराह नहीं होने वाला है। प्रवक्ता ने पाकिस्तान से कहा कि वह सूचीबद्ध आतंकवादियों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करे तथा उन्हें दण्डित करें। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in