जिस-दिन-पार्टी-आलाकमान-कहेगा-इस्तीफा-दे-दूंगा-येदियुरप्पा
जिस-दिन-पार्टी-आलाकमान-कहेगा-इस्तीफा-दे-दूंगा-येदियुरप्पा 
देश

जिस दिन पार्टी आलाकमान कहेगा, इस्तीफा दे दूंगा: येदियुरप्पा

Raftaar Desk - P2

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि जिस दिन पार्टी आलाकमान उन्हें पद छोड़ने के लिए कहेगा, वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही येदियुरप्पा ने रविवार को कहा, "जो भी मेरे खिलाफ बोलता है, उसकी अफवाहों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. अगर क्लिक »-hindi.thequint.com