जामिया में 10 अक्टूबर से शुरू होगी एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया
जामिया में 10 अक्टूबर से शुरू होगी एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया 
देश

जामिया में 10 अक्टूबर से शुरू होगी एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (हि.स.)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट और डिप्लोमा प्रोग्राम के एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया समन्वयक अहमद अज़ीम ने रविवार को बताया कि जामिया वर्ष 2020-21 के अकादमिक साल के लिए एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा आदि कोर्सों में प्रवेश के लिए 10 अक्टूबर से 22 नवंबर तक प्रवेश परीक्षाएं होंगी, जिसकी सूची जारी कर दी गई है। जामिया की कार्यकारी परिषद (स्थायी समिति) की 24 सितम्बर को हुई बैठक में यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह फैसला लिया गया। स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा आदि के 126 कोर्सो के लिए प्रवेश परीक्षाएं होंगी। इस संदर्भ में जामिया ने प्रवेश परीक्षाओं में बैठने के इच्छुक छात्रों के लिए परामर्श भी जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड, प्रवेश परीक्षा की तारीख से सात दिन पहले छात्रों के पोर्टल www.jmicoe.in पर उपलब्ध होंगे। ग्रुप डिस्कशन (जीडी) अथवा इंटरव्यू (यदि कोई हो) की सूचना अलग से जारी की जाएगी। एम.फ़िल अथवा पीएच.डी के लिए प्रवेश परीक्षा की सूचनाएं भी अलग से जारी की जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत-hindusthansamachar.in