छत्तीसगढ़: आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एक दिन के उपवास पर मंत्री टीएस सिंह देव
छत्तीसगढ़: आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एक दिन के उपवास पर मंत्री टीएस सिंह देव 
देश

छत्तीसगढ़: आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एक दिन के उपवास पर मंत्री टीएस सिंह देव

Raftaar Desk - P2

- आगे भी सप्ताह में एक दिन उपवास रखने का किया ऐलान रायपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ एवं आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में सप्ताह में 1 दिन उपवास रखेंगे। आज से उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपने निवास स्थान पर आज चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दे पर अपनी जिद पर अड़ी हुई है। वह कॉरपोरेट सेक्टर के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। वायदे के अनुसार प्रदेश के किसानों को धान, मक्का और गन्ने का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। टीएस सिंह देव ने किसान आंदोलन को लेकर आज एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, "किसान हमारे देश की आत्मा हैं, जिनके खून पसीने से सिंची हुई यह धरती सोना उगाती है। अन्नदाताओं को न्याय मिले, बना रहे उनका सम्मान, हर समर में हम उनके साथ खड़े, #किसान_हमारा_अभिमान।" इसके पहले 21 दिसम्बर को भी उन्होंने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "हमारे अन्नदाताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उनके आंदोलन के समर्थन में 23 दिसम्बर को मैं एक दिन के उपवास पर बैठ रहा हूं। जो हाथ हमें अन्न देते हैं, उनको मोदी सरकार ने ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है।हम सभी को किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।" इस बीच खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 21 दिसम्बर, 2020 तक छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के किसानों से 31 लाख 16 हजार 306 मीट्रिक धान की खरीदी कर ली है। अब तक राज्य के 8 लाख 38 हजार 837 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के मिलरों को 8 लाख 59 हजार 275 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया गया है। इसके सापेक्ष मिलरों द्वारा अब तक 5 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in