गुजरात: दाहोद में तीन बच्चों के साथ दंपति ने की सामूहिक आत्महत्या
गुजरात: दाहोद में तीन बच्चों के साथ दंपति ने की सामूहिक आत्महत्या  
देश

गुजरात: दाहोद में तीन बच्चों के साथ दंपति ने की सामूहिक आत्महत्या

Raftaar Desk - P2

हर्ष/पारस अहमदाबाद, 04 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना काल में तालाबंदी के चलते राज्य में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं। दाहोद में तीन बच्चों सहित दंपति ने सामूहिक आत्महत्या करने की खबर से क्षेत्र में सनसनी मच गई। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार दाहोद के गोधरा रोड पर सुजई बाग में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी। माना जा रहा है कि दंपति ने तीन बच्चों के साथ कोई विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। सुजाई बाग इलाके में रहने वाले वोरा समुदाय के सैफीभाई दुधियावाला (42) ने अपनी पत्नी मेजबिन दुधियावाला (35 वर्ष) और बच्चों अरवा (16), ज़ैनब (15) और हुसैन (07) के साथ कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना में परिवार ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी भी कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in