केरल: एनआईए ने सोने की तस्करी मामले में 5 और आरोपितों को किया सूचीबद्ध
केरल: एनआईए ने सोने की तस्करी मामले में 5 और आरोपितों को किया सूचीबद्ध 
देश

केरल: एनआईए ने सोने की तस्करी मामले में 5 और आरोपितों को किया सूचीबद्ध

Raftaar Desk - P2

तिरुवनंतपुरम, 09 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोने की तस्करी के मामले में पांच और आरोपितों को सूचीबद्ध किया है। मलप्पुरम वंदूर मूल निवासी मुहम्मद अफसल उनमें से एक है। एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। शेष चार आरोपित विदेश में हैं। एनआईए के अनुसार गिरोह ने सोने की तस्करी के लिए धन एकत्र करने की साजिश रची। एनआईए जांच करेगी कि उनके कोई आतंकी संबंध हैं या नहीं और उन्हें पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद लेगी। उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीमा शुल्क अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना बरामद किया था, जिसको आबकारी विभाग ने संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के नाम पर आई खेप से 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था। बाद में यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया। एनआईए सोने की इस तस्करी मामले में अब तक कई अधिकारियों और अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in