केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य की तबियत बिगड़ी, एसडीआरएफ ने कंधें पर स्ट्रेचर रख लिंचोली पहुंचाया
केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य की तबियत बिगड़ी, एसडीआरएफ ने कंधें पर स्ट्रेचर रख लिंचोली पहुंचाया  
देश

केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य की तबियत बिगड़ी, एसडीआरएफ ने कंधें पर स्ट्रेचर रख लिंचोली पहुंचाया

Raftaar Desk - P2

दधिबल यादव देहरादून, 07 सितम्बर (हि.स.)। केदारनाथ मंदिर समिति के एक सदस्य की तबियत सोमवार को अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई। इस सूचना पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से बीमार संतोष त्रिवेदी को स्ट्रेचर के माध्यम से कंधों पर रखकर पैदल लिंचोली पहुंचाया। वहां से उन्हें उपचार के लिए देहरादून भेज दिया गया। एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट ने बताया कि पुलिस चौकी केदारनाथ से सूचना मिली कि मंदिर समिति के एक सदस्य का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। इस सूचना पर श्री केदारनाथ में व्यवस्थापित एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने संतोष त्रिवेदी (32) पुत्र शिव दत्त त्रिवेदी को स्ट्रेचर के माध्यम से लिंचोली पहुंचाया। वहां से संतोष को हेलीकॉप्टर से उपचार के लिए देहरादून रवाना किया गया। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in