कंगना रनौत बंगला तोड़फोड़ मामले में संजय राऊत हाईकोर्ट में मंगलवार को पेश करेंगे शपथपत्र
कंगना रनौत बंगला तोड़फोड़ मामले में संजय राऊत हाईकोर्ट में मंगलवार को पेश करेंगे शपथपत्र  
देश

कंगना रनौत बंगला तोड़फोड़ मामले में संजय राऊत हाईकोर्ट में मंगलवार को पेश करेंगे शपथपत्र

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 28 सितंबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले की तोड़फोड़ के मामले में बाॅम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को मंगलवार को शपथपत्र पेश करने का निर्देश दिया है। संजय राऊत के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि मंगलवार को उनके मुअक्विल शपथपत्र पेश करेंगे। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को जस्टिस एस.जे. काथावाला और जस्टिस आर.आई. छागला ने कंगना के बंगले की हुई तोड़फोड़ मामले की सुनवाई की। कंगना के वकील डॉ. जीतेंद्र सराफ ने कोर्ट को बताया कि उनके मुअक्विल के बंगले पर मुंबई नगर निगम ने बदले की भावना के तहत कार्रवाई की। सराफ ने कोर्ट को संजय राऊत का ऑडियो भी सुनाया। इस ऑडियों में राऊत ने कंगना को पहले हरामखोर कहा था। इसके बाद दूसरे ऑडियो में राऊत ने कंगना को नॉटी कहा था। इसके बाद शिवसेना के मुखपत्र की प्रतियां भी सराफ ने पेश किया। इसके बाद राऊत के वकील प्रदीप थोरात ने कहा कि उनके मुअक्विल ने कंगना का नाम नहीं लिया था। हाईकोर्ट ने थोरात से पूछा कि क्या आप इस तरह का शपथपत्र पेश करना चाहते हैं। इसके बाद थोरात ने कहा कि उनके मुअक्विल इस संदर्भ में मंगलवार को अपना शपथपत्र पेश करेंगे। राऊत के वकील ने कहा कि कंगना ने भी उनके मुअक्विल के विरुद्ध अपमानजनक ट्विट किया था। इसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। जबकि कंगना के वकील ने कहा कि संजय राऊत के ट्विट के बाद ही मुंबई नगर निगम ने उनके मुअक्विल के बंगले पर बदले की भावना के तहत कार्रवाई की है। इसका कारण मुंबई नगर निगम में शिवसेना की ही सत्ता है। मुंबई नगर निगम के वकील आसपी चिनाय ने कंगना के वकील का विरोध करते हुए कहा कि तोड़फोड़ की कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय व हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत की गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in