एससी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना का दायरा बढ़ने से उन्हें मिलेगा लाभः प्रधानमंत्री
एससी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना का दायरा बढ़ने से उन्हें मिलेगा लाभः प्रधानमंत्री 
देश

एससी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना का दायरा बढ़ने से उन्हें मिलेगा लाभः प्रधानमंत्री

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का दायरा बढ़ाने से अनुसूचित जाति समुदाय से जुड़े युवाओं के लिए उच्च शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित होगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों से जुड़ी ‘पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप’ योजना (पीएमएस-एससी) के तहत 59 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इससे अगले पांच सालों में 4 करोड़ एससी छात्रों को लाभ मिलेगा। केन्द्र सरकार मंजूर राशी का 60 प्रतिशत यानी 35,534 करोड़ रुपये देगी और राज्य सरकारों को बाकी 40 प्रतिशत देना होगा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मैट्रिक के बाद की छात्रवृत्ति पर आज की कैबिनेट के फैसले से अनुसूचित जाति समुदायों से संबंधित युवाओं के लिए अधिक शैक्षिक पहुंच सुनिश्चित होगी। हमारे युवाओं के लिए उच्च गुणवत्ता और सस्ती शिक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण फोकस क्षेत्र है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in