एनएसए डोभाल ने पत्नी संग पैतृक गांव में की पूजा
एनएसए डोभाल ने पत्नी संग पैतृक गांव में की पूजा 
देश

एनएसए डोभाल ने पत्नी संग पैतृक गांव में की पूजा

Raftaar Desk - P2

- पैतृक गांव घीड़ी में पत्नी संग कुल देवी बाल कुंवारी मंदिर में की पूजा - गांव में घूमे और ग्रामीणों से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना राज पौड़ी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को सुबह करीब छह बजे अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पत्नी संग कुल देवी बाल कुंवारी मंदिर में पूजा की। पूजा के बाद वे अपने गांव में घूमे और ग्रामीणों से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना। ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने गांवों को लौट चुके युवाओं की पहल को उन्होंने सराहा। उन्होंने कहा कि गांव के पुराने मकान का पुनर्निर्माण कराने पर वे विचार करेंगे। निजी कार्यक्रम के तहत पैतृक गांव पहुंचने पर एनएसए डोभाल का ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ की थाप और फूलमालाओं से स्वागत किया। एनएसए ने भी सरल लहजे में ग्रामीणों से गढ़वाली भाषा में बातचीत की। इस मौके पर ग्राम प्रधान अजय डोभाल, दिनेश डोभाल, पंकज, एसडीएम एसएस राणा, सीओ वंदना वर्मा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in