उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी के लिए पीडीए का दरवाजा खुला है: पप्पू यादव
उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी के लिए पीडीए का दरवाजा खुला है: पप्पू यादव  
देश

उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी के लिए पीडीए का दरवाजा खुला है: पप्पू यादव

Raftaar Desk - P2

- जाप ने जारी की 33 प्रत्याशियों की सूची - एनडीए और महागठबंधन पर साधा जमकर निशाना राजीव रंजन पटना, 06 अक्टूबर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के नेतृत्व वाली जन अधिकार पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जाप की बैठक के बाद मंगलवार को अंतिम सूची तैयार की गई है। जाप प्रमुख पप्पू यादव ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में इन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी जाप और उनका पीडीए गठबंधन घरों में बैठकर ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलता बल्कि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करता है। पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए हो या महागठबंधन ,वहां छोटे दलों को सम्मान नहीं दिया जाता है। महागठबंधन में कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि छोटे दलों की हिफाजत करती, मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में कहा कि उनके लिए पीडीए का दरवाजा खुला हुआ है। जाप की पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों और उनके विधानसभा क्षेत्रों के नाम - कटोरिया से रोजमेरी किस्कू, तारापुर से कर्मवीर कुमार भारती, जमालपुर से महेश यादव, लखीसराय से विमल कुमार, शेखपुरा से अजय कुमार, बाढ़ से प्रो. श्यामदेव प्रसाद सिंह, सन्देश बबन कुमार, बढ़हरा से रघुपति यादव, तरारी से संजय राय, शाहपुर से राकेश कुमार मिश्र, ब्रह्मपुर से परमानन्द कुमार, डुमरांव से श्रीकांत यादव, भभुआ से रामचंद्र सिंह यादव, चैनपुर से दीवान अरशद हुसैन, चेनारी से रविशंकर प्रसाद, नोखा से अनीता यादव, डेहरी से समीर कुमार, अरवल से अभिषेक रंजन, कुर्था से जमालुद्दीन अंसारी, जहानाबाद से सुलतान अहमद, ओबरा से सुजीत कुमार, नवीनगर से बबन कुमार, कुटुम्बा से पप्पू शर्मा, औरंगाबाद से चंदेश कुमार गुप्ता, गुरुआ से सुधीर कुमार वर्मा, शेरघाटी से उमैर खान, इमामगंज से फकीरचंद दास, गया नगर से निखिल कुमार, अतरी से सुशील कुमार, वजीरगंज से राजीव कुमार, रजौली से दीपक कुमार, सिकंदरा से मदन तांती और जमुई से शमशाद आलम। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in