आडवाणी के घर पहुंच शाह-नड्डा ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
आडवाणी के घर पहुंच शाह-नड्डा ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 
देश

आडवाणी के घर पहुंच शाह-नड्डा ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 08 नवम्बर (हि.स.) । भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। अविभाजित भारत के कराची में एक सिंधी परिवार में जन्मे आडवाणी आज 93 साल के हो गए हैं। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा उनके निवास पर बधाई देने के लिए पहुंचे। पार्टी के वरिष्ठ साथी आडवाणी जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए सभी ने उनके बेहतर स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिवस पर बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,'आदरणीय आडवाणी जी ने अपने परिश्रम और निस्वार्थ सेवाभाव से न सिर्फ देश के विकास में अहम योगदान दिया बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में भी मुख्य भूमिका निभाई। उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं'। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'राजनीति में अपने समर्पण व सिद्धांतों से करोड़ों कार्यकर्ताओं के आदर्श, देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके आरोग्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।' उल्लेखनीय है कि लाल कृष्ण आडवाणी साल 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं। लाल कृष्ण को ऐसे नेताओं में गिना जाता है, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश-hindusthansamachar.in