आईआईटी-ने-तैयार-की-इको-फ्रेंडली-शवदाह-भट्ठी
आईआईटी-ने-तैयार-की-इको-फ्रेंडली-शवदाह-भट्ठी 
देश

आईआईटी ने तैयार की इको-फ्रेंडली शवदाह भट्ठी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रोपड़ ने इको-फ्रेंडली मोबाइल शवदाह भट्ठी तैयार की है। इसमें लकड़ी का इस्तेमाल करने के बावजूद धुआं नहीं होता है। इससे ऊर्जा की भी बचत होती है क्योंकि सामान्य तौर पर शवदाह में जरूरी लकड़ी की आधी मात्रा का ही इस्तेमाल क्लिक »-doonhorizon.in