अपने पसंदीदा बिल्डरों को लाभ पहुंचा रही सरकार : फडणवीस
अपने पसंदीदा बिल्डरों को लाभ पहुंचा रही सरकार : फडणवीस 
देश

अपने पसंदीदा बिल्डरों को लाभ पहुंचा रही सरकार : फडणवीस

Raftaar Desk - P2

कोर्ट में दाखिल करेंगे जनहित याचिका मुंबई, 27 दिसम्बर (हि.स.) । महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपने पसंदीदा बिल्डरों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। फडणवीस ने कहा कि इस मामले में अगर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई नहीं की तो वे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगे। फडणवीस ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। फडणवीस ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोरोना संकट के दौरान निर्माण कार्य क्षेत्र को उबारने के लिए दीपक पारेख समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दी थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस समिति की रिपोर्ट में से सिर्फ अपने पसंदीदा बिल्डरों को लाभ पहुंचाने वाली सूचनाओं को लागू किया। इन सुविधाओं में मुद्रांक शुल्क में राहत दिया जाना, रेडी रेकनर की दर, प्रीमियम आदि में छूट दिया जाना शामिल है। फडणवीस ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना काल में लिए गए निर्णय का लाभ सिर्फ 5 बिल्डरों को 2 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिला है। इससे राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह निर्णय मंत्री समूह की बैठक में लिया था। आमतौर पर मंत्री समूह की बैठक का हर निर्णय गोपनीय रहता है लेकिन इस निर्णय की प्रति बिल्डरों को सहज उपलब्ध हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे को इस निर्णय को तत्काल बदलने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर-hindusthansamachar.in