you-netri-atishi-got-the-first-dose-of-vaccine-said-do-get-the-vaccine-done
you-netri-atishi-got-the-first-dose-of-vaccine-said-do-get-the-vaccine-done 
देश

आप नेत्री आतिशी ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज, कहा : टीका जरूर लगवाएं

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने गुरुवार को तुगलकाबाद एक्सटेंशन स्थित आसफ अली सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंचकर कोरोना से बचाव की वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बाद आतिशी ने सेंटर का जायजा भी लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन स्टाफ के सहयोग और काम की सराहना की। इसके बाद आतिशी ने वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों से बातचीत की और उनको आ रही परेशानियों को जाना। आतिशी ने कहा, दिल्ली वालों में वैक्सीनेशन को लेकर बेहद उत्साह है, जिसे दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए जा रहे रोज के वैक्सीनेशन बुलेटिन में भी देखा जा सकता है। लोग दिल्ली सरकार की व्यवस्था से भी काफी खुश हैं, लेकिन वैक्सीन की सप्लाई अभी भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए कोविशील्ड का एक दिन से भी कम का स्टॉक बचा है। इस कारण 150 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर कल से बंद हो जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए कोवैक्सीन का 2 दिन और कोविशील्ड का 9 दिन का स्टॉक बचा हुआ है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए 50 हजार कोविशील्ड के डोज भेजे गए हैं, जो कि गुरुवार को मिल जाएंगे। कोरोना की दूसरी लहर में बहुत बड़ी संख्या में युवा महामारी से प्रभावित हुए, इसलिए केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए। आतिशी ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वैक्सीन लगवाएं। --आईएएनएस एमएसके/एसजीके