yogi-welcomes-jitin-to-bjp-ajay-lallu-calls-treacherous
yogi-welcomes-jitin-to-bjp-ajay-lallu-calls-treacherous 
देश

यूपी भाजपा में जितिन का स्वागत, अजय लल्लू ने कहा विश्वासघाती

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 9 जून (आईएएनएस)। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसाद के भाजपा में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी और मजबूत होगी। वहीं यूपीसीसी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जितिन प्रसाद को विश्वासघाती करार दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, कांग्रेस में वह सांसद और फिर मंत्री बने। उन्हें हाल ही में चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया था। कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, लेकिन बदले में उन्होंने क्या किया है? लल्लू ने कहा कि जितिन प्रसाद के जाने से विचारधारा पर चलने वाली पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, लोग आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन पार्टी चलती रहती है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस