yogi-cabinet---bjp-president-jp-nadda-meets-anupriya-patel-and-sanjay-nishad
yogi-cabinet---bjp-president-jp-nadda-meets-anupriya-patel-and-sanjay-nishad 
देश

योगी मंत्रिमंडल - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद से की मुलाकात

Raftaar Desk - P2

अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल और संजय निषाद ने एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर जेपी नड्डा को बधाई दी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के गठन और इसमें सहयोगी दलों की हिस्सेदारी को लेकर भी चर्चा की गई। दरअसल, उत्तर प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने में सहयोगी दलों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भाजपा की सहयोगी अपना दल ( एस ) 12 विधायकों के साथ विधानसभा में तीसरी बड़ी पार्टी बन गई है वहीं भाजपा की दूसरी सहयोगी निषाद पार्टी के 6 विधायक चुनाव जीत कर आए हैं। निषाद पार्टी के कई नेता भाजपा के चुनाव चिन्ह पर भी चुनाव जीत कर आए हैं। ऐसे में दोनों सहयोगी दल योगी सरकार में अपनी मजबूत हिस्सेदारी के लिए दावा पेश कर रहे हैं। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद तो उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी जता चुके हैं। वहीं अनुप्रिया पटेल भी यह चाहती हैं कि इस बार योगी सरकार में उनकी हिस्सेदारी को पहले की तुलना में बढ़ाया जाए। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम