world-wrestling-championship-anshu-won-silver-sarita-got-bronze-medal
world-wrestling-championship-anshu-won-silver-sarita-got-bronze-medal 
देश

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप : अंशु ने जीता रजत, सरिता को मिला कांस्य पदक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंशु मलिक ने गुरुवार को विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया। 20 वर्षीय अंशु ने नॉर्वे के ओस्लो में विश्व चैंपियनशिप में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हेलेन मारौलिस से अपना अंतिम मुकाबला 1-4 से गंवा दिया। इस बीच, एक अन्य भारतीय पहलवान सरिता मोर (59 किग्रा) ने भी देश के लिए कांस्य पदक जीता। अंशु ने बुधवार को महिलाओं के 57 किग्रा सेमीफाइनल में यूरोपीय रजत पदक विजेता यूक्रेन की सोलोमिया विन्निक को हराया था। कैडेट वल्र्ड चैंपियन और जूनियर वल्र्ड सिल्वर मेडलिस्ट अंशु 2010 के चैंपियन सुशील कुमार और 2018 के सिल्वर मेडलिस्ट बजरंग पुनिया के बाद वल्र्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय थीं। अन्य भारतीय महिला पहलवान, जिन्होंने अतीत में कांस्य पदक जीते हैं, वे हैं गीता फोगाट (2012), बबीता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट (2019)। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम