women-spo-arrested-for-obstructing-the-campaign
women-spo-arrested-for-obstructing-the-campaign 
देश

अभियान में बाधा डालने के आरोप में महिला एसपीओ गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कुलगाम, 16 अप्रैल (हि.स.)। कुलगाम जिले से पुलिस ने एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को आतंकरोधी अभियान में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 14 अप्रैल को ग्राम फ्रिसल के करवा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उस दौरान साइमा अख्तर पिता गुलाम नबी ने तलाशी अभियान बाधित किया था। । साइमा अख्तर ने सुरक्षाबलों को तलाशी के लिए अपने घर के आंगन में दाखिल होने से रोका। सुरक्षाबलों के साथ दुर्व्यवहार किया और उसने कई भड़काऊ बातें कहीं। उसने आतंकियों को सही ठहराते हुए उनका महिमामंडन भी किया। प्रवक्ता के अनुसार महिला ने अपने निजी फोन के माध्यम से एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। साइमा का यह सब करने का मकसद तलाशी अभियान में बाधा ड़ालना तथा आतंकवादियों की मदद करना था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसे सेवा से हटा दिया गया। पुलिस उस महिला से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान / प्रभात ओझा