woman-her-nephew-injured-in-bear-attack-in-jammu-and-kashmir39s-tangmarg
woman-her-nephew-injured-in-bear-attack-in-jammu-and-kashmir39s-tangmarg 
देश

जम्मू-कश्मीर के तंगमार्ग में भालू के हमले में महिला, उसका भतीजा घायल

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के तंगमर्ग इलाके में शनिवार को भालू के हमले में एक महिला और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि 50 वर्षीय जूना बेगम और उसका 30 वर्षीय भतीजा जावेद अहमद तंगमर्ग क्षेत्र के निल्सर गांव में एक भालू के हमले में घायल हो गए, जब वे पास के वन क्षेत्र में अपने मवेशी चरा रहे थे। उन्होंने कहा, भालू के हमले में जूना बेगम के घायल होने के बाद, उसके भतीजे, जावेद ने भालू को वहां से भगाने की कोशिश की, लेकिन भालू ने जावेद पर भी हमला किया और उन दोनों को गंभीर हालत में छोड़ दिया। पुलिस ने कहा, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम