weekend-curfew-ends-in-eight-districts-of-jammu-and-kashmir
weekend-curfew-ends-in-eight-districts-of-jammu-and-kashmir 
देश

जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में वीकेंड कर्फ्यू समाप्त

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 20 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के प्रभाव में कमी को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के आठ जिलों में वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। इसमें जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, शोपियां, गांदरबल और बांदीपोरा जिला शामिल हैं। इन जिलों में अब हफ्ते के सभी सात दिन आउटडोर दुकानें और ट्रेड्स सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही इंडोर शॉपिंग कांप्लेक्स और मॉल 50 फीसदी रोस्टर के मुताबिक खुलेंगे। यह फैसला रविवार को आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग की राज्य कार्यकारी समिति की ओर से लिया गया है। समिति के चेयरपर्सन मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में संबंधित आठ जिलों में रात्रि 8 से सुबह 7 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट सीआरपीसी के तहत आदेश जारी करेंगे। समिति ने बाजार एसोसिएशनों से कोविड उपयुक्त व्यवहार को कायम रखने के लिए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा है। कोरोना के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही सभी सरकारी व निजी कार्यालयों को खुलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा अन्य 12 जिलों में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इसके साथ रात्रि 8 से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। इन जिलों में आउटडोर दुकानें और बाजार हफ्ते के पांच दिन खुलेंगे। इंडोर शॉॅपिंग कांप्लेक्स और मॉॅल 25 फीसदी रोस्टर के मुताबिक खुलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान