wearing-a-mask-is-not-mandatory-in-portugal
wearing-a-mask-is-not-mandatory-in-portugal 
देश

पुर्तगाल में मास्क लगाना अनिवार्य नहीं

Raftaar Desk - P2

लिस्बन, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल को हटाने का एक सरकारी फरमान जारी किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति की वेबसाइट के हवाले से कहा, रेबेलो ने कोरोना प्रतिबंधों से संबंधित एक सरकारी आदेश जारी किया, जिसमें अब मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री मार्ता टेमिडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्रिपरिषद ने सहमति व्यक्त की है कि मास्क के गैर-अनिवार्य उपयोग के लिए शर्तों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा, लेकिन मास्क अभी भी कुछ स्थानों जैसे कि नर्सिग होम, स्वास्थ्य सुविधाएं और सार्वजनिक परिवहन पर अनिवार्य हैं। यह देखते हुए कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधात्मक उपाय भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए फिर से बदलाव कर सकते हैं। --आईएएनएस एसएस/एएनएम