water-logging-traffic-jam-in-parts-of-delhi
water-logging-traffic-jam-in-parts-of-delhi 
देश

दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलजमाव, ट्रैफिक जाम

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में रात भर हुई बारिश ने सोमवार को सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम और जलभराव की सूचना मिली। रिपोटरें के अनुसार, बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया। आईटीओ जंक्शन, तुलाराम फ्लाईओवर, दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे समेत कई अन्य प्रमुख सड़कों पर कारों की लंबी कतारे दिखी। दिल्ली और उसके आसपास तेज हवाओं और आंधी के कारण कुछ पेड़ भी उखड़ गए। दिल्ली छावनी क्षेत्र के पास गिरे एक बड़े पेड़ ने दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक लिया। जिससे लोगों को काफी असुविधा हुई। ट्रैफिक जाम के अलावा, शहर के सभी निचले इलाकों से भी जलजमाव की सूचना मिली। तड़के सुबह से, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में धूल भरी आंधी और बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट उड़ान सेवाएं भी बाधित रही। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइन कंपनियों ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण उनकी उड़ानों का प्रस्थान प्रभावित हो सकता है। बारिश और आंधी के कारण शहर के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती भी देखी गई। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली भीषण गर्मी की चपेट में है और बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है। --आईएएनएस पीके/एमएसए