voting-begins-for-assembly-seats-in-baghpat
voting-begins-for-assembly-seats-in-baghpat 
देश

बागपत में विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

Raftaar Desk - P2

बागपत, 10 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण का मतदान गुरूवार सुबह शुरू हो गया। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। बागपत में वोट डालने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ौत विधानसभा के फतेहपुर पुट्ठी प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 में सुबह ही लंबी लाइन लग गई। बिनौली के प्राथमिक विद्यालय में भी मतदाताओं की सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई । मतदान स्थल से 100 मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा रहेगी। मतदाताओं, मतदानकर्मी, मीडियाकर्मी और अधिकारी इसके अंदर प्रवेश कर सकेंगे। मतदान कक्ष में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के एजेंट की मतदान कक्ष के अंदर एंट्री नहीं होगी। दिव्यांगों के लिए बूथों पर ट्राई साइकिल समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं। --आईएएनएस विमल कुमार/आरएचए