violence-continues-in-bengal-bjp-and-trinamool-candidates-beaten
violence-continues-in-bengal-bjp-and-trinamool-candidates-beaten 
देश

बंगाल में हिंसा जारी, भाजपा और तृणमूल उम्मीदवारों की पिटाई

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी हिंसा का दौर जारी है। हुगली जिले के खानाकुल में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मुंशी नजीबुल करीम को बांस से मारा पीटा गया है जबकि फलता में भाजपा उम्मीदवार विधान पारुई की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। भाजपा उम्मीदवार पर हमले के आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगे हैं, जबकि तृणमूल उम्मीदवार को पीटने के आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर हैं। तृणमूल की ओर से जारी बयान में आरोप है कि खानाकुल के एक मतदान केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वोटिंग को बाधित कर दिया था। उसके बाद मौके पर पहुंचे तृणमूल उम्मीदवा ने इस पर नाराजगी जताई। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर बांस से मारा पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं। आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद समय पर सेंट्रल फोर्स के जवान नहीं पहुंचे। इसी तरह से दक्षिण 24 परगना के फलता से भाजपा उम्मीदवार विधान पारुई की गाड़ी को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेरकर नारेबाजी की और तोड़फोड़ की है। दोनों ही घटनाओं की शिकायत चुनाव आयोग के पास कराई गई है। इन घटनाओं पर आयोग ने रिपोर्ट तलब की है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / प्रभात ओझा