video-of-mamta39s-mp-goes-viral-saying-39take-care-that-hindus-do-not-vote39
video-of-mamta39s-mp-goes-viral-saying-39take-care-that-hindus-do-not-vote39 
देश

ममता के सांसद का वीडियो वायरल, 'ध्यान रखना कि हिंदू वोट न डालने पाए' कहते दिखे शुभाशीष

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 05 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पूर्व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के करीबी एक सांसद का कथित वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सांसद कथित रूप से हिंदुओं को मतदान नहीं करने देने का टास्क अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को देते दिख रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़े शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को ट्विटर पर डाला है। सांसद का नाम शुभाशीष चक्रवर्ती है। वह राज्यसभा के सदस्य हैं और तृणमूल कांग्रेस के दक्षिण 24 परगना अध्यक्ष भी हैं। वीडियो में वे क्षेत्र में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं। वह कुछ ऐसे मतदान केंद्रों के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, जहां अल्पसंख्यकों की आबादी कम है। उनके साथ खड़े नेता बताते हैं कि यह पूरा क्षेत्र हिंदू बेल्ट है। वीडियो में कथित रूप से सुभाशीष चक्रवर्ती अपने नेता को टास्क देते हुए कहते हैं कि ध्यान रखना कि कोई भी हिंदू वोट नहीं दे पाए। हिंदुओं का सारा वोट भाजपा को जाएगा। सोमवार को शुभेंदु अधिकारी ने यह वीडियो ट्वीटर पर डालकर लिखा है कि दक्षिण 24 परगना के तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद सुभाशीष चक्रवर्ती कह रहे हैं कि हिंदुओं को वोट नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति और नहीं चलेगी। अपने दूसरे ट्वीट में शुभेंदु अधिकारी ने लिखा है कि इस वीडियो से साफ है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का असली चेहरा क्या है। वह हिंदुओं को वोट ही नहीं देने देना चाहती हैं। भारतीय जनता पार्टी ने साफ किया है कि वह इस वीडियो को चुनाव आयोग को सौंपेगी और कार्रवाई की मांग करेगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश