vice-president-pays-tribute-to-the-martyred-security-forces
vice-president-pays-tribute-to-the-martyred-security-forces 
देश

उपराष्ट्रपति ने शहीद सुरक्षाबलों को दी श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उपराष्ट्रपति वेंकैया ने रविवार को ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा अभियान में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं। जवानों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील