vice-president-and-prime-minister-expressed-grief-over-the-mine-accident-in-chikkaballapur-karnataka
vice-president-and-prime-minister-expressed-grief-over-the-mine-accident-in-chikkaballapur-karnataka 
देश

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में हुए खदान हादसे पर उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में सोमवार देर रात हुए विस्फोटक के कारण हुई मौतों पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि ‘कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में हुई खदान दुर्घटना में हताहत लोगों के विषय में जानकर व्यथित हूं। घायल और प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि “कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में दुर्घटना के कारण लोगों की जानें जाने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. प्रार्थना है कि घायल जल्दी ठीक हो जाएं।” उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में हिरणगावल्ली गांव के पास सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात पत्थर की एक खदान में रखी जिलेटिन में छड़ों में विस्फोटक होने से छह लोगों की मौत हुई है जबकि इस धमाके में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने फिलहाल हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले, शिवमोगा में 22 जनवरी को भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश